Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

जिले में तीन लोगो की मौत, 253 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

 अल्मोड़ा।  अल्मोड़ा में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। मंगलवार को जिले में 3 और कोरोना मरोजो की मौत हो गयी। वही ज़िले  में एक बार फिर ...

 अल्मोड़ा।  अल्मोड़ा में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। मंगलवार को जिले में 3 और कोरोना मरोजो की मौत हो गयी। वही ज़िले  में एक बार फिर ढ़ाई  सौ से अधिक लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। 




253लोगो के संक्रमित निकलने के साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार से पार जा चुकी हैं वही बेस अस्पताल के covid जांच लैब  में जांच करने कराने वालो की भीड़ लगी हैं। 





भूलगांव निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग, विवेकानंद पूरी खत्यारी निवासी 70 वर्षीय महिला और द्वाराहाट  निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की  कोरोना से मौत हो गयी हैं। वही मंगलवार को सल्ट में 66, ताड़ीखेत में 17, धौलादेवी में 20, ताकुला में 16, भैसियाछाना में दो भीकियासैंण में 12, रानीखेत लोकल में 14, चैखुटिया में  19, वही स्याल्दे में में 6, लमगड़ा  में 1, द्वाराहाट में दो लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं


अल्मोड़ा नगर के चौघानपाटा, थानाबाज़ार,धारानौला खत्याड़ी, चीनखान, सदर बाजार, खोल्टा, जेल रोड पोखरखाली, पुलिस लाइन, बख,नरसिंहबाड़ी, तल्ला जोशीखोला, मकेड़ी, कोसी , शीतलाखेत,कर्नाटक खोला, रैलाकोट,पांडेखोला,जाखनदेवी,सरकार की आली, लष्मेश्वर,धार की तुनि आदि इलाको में कुल 78 संक्रमित निकले है । 


नए  मरीजों के साथ  कुल संक्रमितों की संख्या 6131 पहुंच चुकी हैं,जिसमें  से 4812 स्वस्थ  हो चुके हैं। जबकि ज़िले  में 1266 एक्टिव मामले हैं। और 54 की मौत  हो चुकी हैं।

covid  अस्पताल के चीफ नोडल अधिकारी डॉ.अजय आर्या ने बताया की 240 बेड के अस्पताल  में कुल 120 मरीज भर्ती हैं। जबकि बेस अस्पताल के ही कोरोना जांच लेब में भी इन दिनों जांच करने वालो की भीड़ लगी हुई हैं। 















कोई टिप्पणी नहीं