विषम परिस्थितियों में इंसान को तिनके का सहारा ही काफी होता हैं फिर अगर किसी इंसान को बिना किसी से पैसे मांगे सिर्फ अपने पेन और आधार कार्ड...
विषम परिस्थितियों में इंसान को तिनके का सहारा ही काफी होता हैं फिर अगर किसी इंसान को बिना किसी से पैसे मांगे सिर्फ अपने पेन और आधार कार्ड से ही ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से सात या पंद्रह दिन का लोन मिल जाये तो उस वक़्त उस आदमी के लिए इससे अच्छी बात और क्या होगी,जब उसको बिना किसी अपनों से पैसे मांगे ही उसकी परेशानी दूर हो जाये।
दोस्तों हर इंसान यही सोच कर इन FROUD एप्लीकेशन में अपनी सारी डिटेल्स और अपनी सारी इनफार्मेशन यहाँ पर डाल देता हैं की वो टाइम पर पैसे चूका देगा पर कभी इंसान के हालत खराब होते है जिससे वह टाइम पर पैसे नहीं चूका पता तब खेल शुरू होता हैं इन फर्जी कंपनियों का,तब ये कैसे हमारी ज़िन्दगी से खेलती हैं इसका पूरा खुलासा मैं आज अपने इस ब्लॉग के माध्यम से करना चाहता हूँ क्योकि मैं इसका खुद एक बहुत बड़ा शिकार हुआ हूँ तो मेरे से बेहतर इस विषय में आपको कौंन बता सकता हैं.
दोस्तों जब हम सात या पंद्रह दिन की इन फर्जी एप्लीकेशन का पैसा नहीं चूका पाते तो इनकी हर 15 से 20 मिनट में आपको कॉल पे कॉल आती हैं जिसमे ये आपको पूरी तरह से जलील करते हैं अगर बात थोड़ी आगे बड़ जाये तो गालिया भी शुरू हो जाती हैं और आपको बहुत मानसिक तनाव और उत्पीड़न दिया जाता हैं और आपको धमकी दी जाती हैं कि अगर आपने आधे या एक घंटे में पेमेंट नहीं की तो ये आपके सारे रिस्तेदारो और आपके दोस्तों और हो सके तो आपकी माता पिता वाइफ या आपकी गर्लफ्रेंड को भी कॉल कर के आपके बारे में बता देंगे।
अब सवाल आता हैं की इनके पास इन सब के नंबर आते कहा से तो दोस्तों जब आप इन एप्लीकेशन में लॉगिन करते हैं तो आपसे आपकी फ़ोन की सारी डिटेल्स की इनफार्मेशन को ALLOW करने को बोला जाता हैं जिसके बाद ही एप्लीकेशन वर्क करती हैं इस माध्यम से ये आपकी सारी इनफार्मेशन ले लेते हैं जिसमे आपके सारे फ़ोन नंबर आपकी सारी फोटो आपके हर वह डिटेल जो आपके फ़ोन में सेव होता हैं उसको ये ले लेते है और इन सब के माध्यम से आपको मानसिक तनाव देते है ये हर वक़्त आपको जलील करते हैं इनके रिकवरी स्टाफ में लड़के और लड़किया दोनों होती हैं जो बहुत हि गंदे शब्दो का इस्तेमाल करते हैं दोस्तों कोई नहीं इंसान लोन चुकाने में असमर्थ नहीं होता अगर वह नहीं चूका पता तो इन कम्पनियो के लगने वाले ब्याज को।
दोस्तों मैं आपको बता दू ये कंपनी इतना ज्यादा ब्याज लेती हैं जो कभी कभी लिए गए लोन से भी ज्यादा होता हैं अगर हम मान ले की कोई कंपनी हमको अगर 5000 का लोन देती हैं हमको पैसे कितने और कैसे मिलेंगे।
Loan 5000
processing fee 1341/- rupee
bank account transfer-3659/-rupee
total repayment-6001/-rupee
तो दोस्तों आप सभी देख सकते हैं हमसे कितना कितना ब्याज लिया जाता हैं और इनके इतने गंदे बर्ताव और इनके दिए गए मानसिक तनाव से आज बहुत से लोग गलत कदम उठा रहे हैं क्योकि समाज में बेइज्जत कोई नहीं होना चाहता। और इंसान को गलत काम करने पर मजबूर कर देता हैं अब हम आपको बताएँगे की अगर आप लोन को किसी वजह से टाइम पर नहीं चूका पाते तो आपके साथ ये लोग क्या क्या करते हैं।
1.ये दुनिया के हर वह तम्माम शब्दो का प्रयोग करते हैं जिससे इंसान का मानसिक संतुलन खो सकता हैं जैसे की "अगर तेरी ओकात देनी की नहीं हैं तो क्यों" "तू चोर हैं फ्रॉड हैं"और बाद बाद मैं बहुत सारी गन्दी गलियों का प्रयोग भी किया जाता हैं।
2.आपके सारे दोस्तों आपके रिस्तेदारो आपके माता पिता और हो सके तो आपकी प्राइवेट लाइफ आपकी वाइफ या आपकी गर्लफ्रेंड को भी कॉल कर के बताया जाता हैं की आपने इनसे लोन लिया हैं और वापस नहीं कर रहे,तो आप लोग मानसिक तनाव को समझ सकते हैं।
3.ये लोग व्हट्स एप्प पर एक ग्रुप बनाते हैं जिसमे आपके सारे दोस्तों आपके घर वालो रिस्तेदारो को ऐड किया जाता हैं और उसकी DP में आपकी फोटो लगाई जाती हैं और लिखा जाता हैं ये आदमी फ्रॉड हैं और इसने हमारे पैसे देने हैं। दोस्तों यहा पर भी आप मानसिक तनाव को समझ सकते हैं.
4.इसके बाद भी आपके लोन में रोज ब्याज को लगातार बढ़ाया जाता हैं और हर एक घंटे मैं आपको कॉल किया जाते हैं।
दोस्तों ये कम्पनिया कोई RBI की GUIDELINE नहीं मानती हैं बिना किसी डर से मनचाहा ब्याज लगाती हैं और बहुत सारी ज़िन्दगियों से खेलती हैं। मित्रो हालही मे हैदराबाद पुलिस ने एसी कंपनियों का भंडा फोड़ कर बहुत सारी एप्लीकेशन को बैन कर दिया हैं जिनमे इनके सारे डॉक्यूमेंट फर्जी निकले तथा इनके सरे कंप्यूटर लैपटॉप को भी पुलिस ने अपने हाथ में ले लिया हैं इनके सारे अकाउंट को क्लोज कर दिया गया हैं जिनमे करोडो की संपत्ति पायी गयी हैं हैदराबाद पुलिस को मेरे दिल से सलाम हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी को बहुत अच्छे से निभाया।
दोस्तों ये करवा अभी खतम नहीं हुआ हैं बहुत सारी कंपनी अभी भी PLAYSTORE में हैं जो अभी भी लोगो को लोन सर्वे कर रही हैं और बहुत सारी लोगो की ज़िन्दगी से खेल रही हैं और इस ब्लॉग के अंत में मैं आप लोगो से बस इतना ही कहना चाहूंगा की आप लोग कभी इन INSTANT LOAN कंपनियों के झांसे में न आये वरना आपको भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं अगर आपको पैसों की जरुरत हो तो अपने दोस्तों या रिस्तेदारो से मांग ले क्योकि वो कभी भी आपको मानसिक तनाव नहीं देंगे और न ही आपको बेइज्जत करेंगे।
मेरे निवेदन है अपनी सरकार और गूगल से इन फर्जी एप्लीकेशन को बैन कर दे ताकि फ्यूचर में किसी होनहार नौजवान का भविष्य खराब न हो। .क्योकि ये लोन कंपनी ऐसे दीमक की तरह हैं जो इंसान को अंदर ही अंदर ही से खत्म कर देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं